Friday, October 11, 2024
Homeअन्यराजधानी में भारतीय पैनोरमा फिल्म समारोह आज से

राजधानी में भारतीय पैनोरमा फिल्म समारोह आज से

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज सोमवार से तीन दिवसीय भारतीय पैनोरमा फिल्म समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत स्थानीय भारत भवन में शाम 6.30 बजे होगी। इस दौरान विभिन्न भाषा की फिल्मों का प्रदर्शन होगा। प्रवेश नि:शुल्क है।
उदघाटन समारोह में 23 मार्च को शाम 6:30 बजे हिन्दी फीचर फिल्म “जल” का प्रदर्शन होगा। फिल्म के निर्देशक गिरीश मलिक हैं। दूसरे दिन 24 मार्च को सुबह 10:30 बजे के.आर. मनोज निदेर्शित फिल्म मलयालम फिल्म “कन्याका टॉकीज”, दोपहर 1:30 बजे अयान्शु बैनर्जी निदेर्शित बंगाली फिल्म “बोधोन”, 4:30 बजे परेश मोकाशी निदेर्शित मराठी फिल्म “इलिजाबेथ एकादशी” और शाम 7 बजे सुश्री बीना बक्शी निदेर्शित अंग्रेजी-कोंकनी फिल्म “द कोफीन मेकर” का प्रदर्शन होगा।
समारोह के तीसरे दिन 25 मार्च को सुबह 10:30 बजे राजेश यश.जाला निर्देशित हिन्दी-कश्मीरी फिल्म “23 विन्टर्स” एवं अवनीश कुमार सिंह निर्देशित हिन्दी फिल्म “लिसनअमाया”, दोपहर 1:30 बजे शबनम सुखदेव निर्देशित अंग्रेजी फिल्म “द लास्ट ऐड्यू”, शाम 4:30 बजे रजत कपूर निर्देशित हिन्दी फिल्म “आँखों देखी” फिल्म और शाम 7 बजे आनन्द गाँधी निर्देशित अंग्रेजी-हिन्दी फिल्म “शिप ऑफ थीसीयस” का प्रदर्शन होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments