नयी दिल्ली। सरकार ने आज कहा कि वह सोमवार से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र को ‘‘सकारात्मक और रचनात्मक’’ बनाने के लिए ईमानदार प्रयास कर रही है और इसके लिए वह विपक्ष को साथ लेकर चलने की पहल करेगी। संसदीय मामलों के राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि ‘उत्पादक सत्र’ सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने कल सर्व-दलीय बैठक बुलाई है। उन्होंने यहां एक आयोजन के इतर संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा, ‘‘हम संसद सत्र को सकारात्मक और रचनात्मक बनाने के लिए ईमानदार प्रयास कर रहे हैं। हम उन (विपक्ष) तक पंहुच बना रहे हैं और हमें उम्मीद है कि बातचीत के जरिए हम सबको साथ लेकर चलेंगे।’’
नकवी ने कहा कि जबसे नरेन्द्र मोदी ने सरकार का कार्यभार संभाला है भारत की छवि में जमीन आसमान का फर्क आया है। उन्होंने यह दावा भी किया कि चाहे जो प्रधानमंत्री हो, सत्ता के गलियारों में हमेशा जमे रहने वाले सत्ता के दलाल मोदी के यह पद भार संभालने के बाद गायब हो गए हैं। अब वे ढूंढे नहीं मिल रहे हैं। उन्होंने कहा, यहां तक कि मंत्री, जो कुछ सुस्त रहा करते थे वे भी बहुत सक्रिय हो गए हैं, क्योंकि उनका ‘‘कप्तान’’ हमेशा सक्रिय रहता है। नकवी ने कहा, ‘‘यह परिवर्तन सिर्फ दिखाई ही नहीं दे रहा है बल्कि आप उसे महसूस भी कर सकते हैं।