Monday, September 16, 2024
Homeअन्यमेरी चेकिंग नहीं होती, मचिस-सिगरेट लेकर प्लेन में चलता हूं

मेरी चेकिंग नहीं होती, मचिस-सिगरेट लेकर प्लेन में चलता हूं

नई दिल्ली। मोदी सरकार के मंत्री जितना अपने काम के लिए नहीं उससे अधिक अपने विवादास्पद बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। अब इसी क्रम में नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गणपति राजू नाम भी दर्ज हो गया है। गणपति राजू ने कहा है कि वो माचिस लेकर विमान के भीतर चले जाते हैं। और उनकी चेकिंग नहीं होती।
राजू ने कहा है कि वो चाहते हैं कि सुरक्षा से संबंधित चेकिंग को और अर्थपूर्ण बनाया जाए। राजू का ये भी कहना है कि उन्होंने कभी नहीं सुना कि माचिस के चलते दुनिया के किसी भी जगह सुरक्षा में कोई चूक हुई हो। राजू ने बताया कि मैं जबसे नागरिक उड्डयन मंत्री बना हूं मेरी जांच नहीं होती है मेरे साथ सिगरेट की पैकेट और लाइटर भी रहता है, लेकिन कोई चेक नहीं करता। मैं चाहता हूं की जांच को मिनिंगफुल बनाया जाए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments