Friday, October 11, 2024
Homeअन्यमध्य प्रदेश के राज्यपाल रामनरेश यादव के बेटे की मौत

मध्य प्रदेश के राज्यपाल रामनरेश यादव के बेटे की मौत

मध्य प्रदेश के राज्यपाल राम नरेश यादव के बेटे शैलेश यादव की बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में लखनऊ में मौत हो गयी। मध्य प्रदेश में हुये बहुचर्चित व्यापम घोटाले में भी शैलश का नाम सामने आया था। वह लम्बे समय से अवसाद से ग्रसित थे।
शैलेश यादव की मौत की खबर के बाद से ही 1 माॅल एवेन्यू स्थित उनके आवास पर लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि व्यापम घोटाले में नाम सामने आने के बाद से ही वह अवसाद से ग्रसित थे और कई तरह की दवाइयों का सेवन कर रहे थे।
नजदीकी लोगों की माने तो ब्रेन हैमरेज की वजह से उनकी मौत हुई हैै। कुछ महीने पहले ही राम नरेश यादव की पत्नी की भी मौत हो गयी थी। पुलिस के अधिकारी फिलहाल इस मामले में कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं।
गौरतलब हो कि व्यापम घोटाले में रामनरेश यादव का भी नाम आया था। इसे लेकर उनके इस्तीफे की चर्चा भी थी, लेकिन उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया। इस सिलसिले में रामनरेश राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलने दिल्ली भी पहुंचे थे, लेकिन उन्हें मिलने का समय नहीं दिया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments