Wednesday, January 15, 2025
Homeअन्यभारत ने नंबर वन पर अपनी स्थिति पुख्ता की

भारत ने नंबर वन पर अपनी स्थिति पुख्ता की

दुबई।  श्रीलंका को 5–0 से हराने के बाद विश्व चैम्पियन भारत ने आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में नंबर एक पर अपनी स्थिति पुख्ता कर ली। श्रृंखला के आगाज के समय भारत के 113 रेटिंग अंक थे और टीम के पास अब 117 रेटिंग अंक हो गए हैं। वह दक्षिण अफ्रीका से दो अंक आगे है। दूसरी ओर श्रीलंका चौथे स्थान पर बरकरार है लेकिन उसके तीन रेटिंग अंक कम हो गए हैं। अब उसके 108 रेटिंग अंक हैं।

दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की श्रृंखला 1–1 से बराबर होने के कारण दोनों के पास नंबर वन रैंकिंग फिर पाने का मौका है। इसके लिये हालांकि उन्हें बाकी तीन मैच जीतने होंगे। ऑस्ट्रेलिया 4–1 से जीतता है तो भारत से आगे निकल जायेगा। यदि दक्षिण अफ्रीका जीतता है तो भारत से एक अंक आगे हो जायेगा।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments