भारत दिखा सकता है जलवायु परिवर्तन से कैसे निपटें: मोदी
नयी दिल्ली पृथ्वी दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि भारत विश्व को जलवायु परिवर्तन से निबटने के रास्ते दिखा सकता है क्योंकि पर्यावरण की देखभाल करना देश की मान्यताओं का अभिन्न अंग है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘पृथ्वी दिवस हमारे ग्रह को स्वच्छ, हरित रखने तथा स्थायी विकास पर ध्यान केन्द्रित करने की हमारी कटिबद्धता को दोहराने का सर्वोत्तम अवसर है। हमारा नाता ऐसी संस्कृति से है जो इस मंत्र में विश्वास करती है कि धरती हमारी मां है और हम उसकी संतानें हैं।’’ मोदी ने कहा, ‘‘पर्यावरण की देखभाल करना हमारी मान्यताओं का अभिन्न अंग है। भारत जलवायु परिवर्तन से निबटने के लिए सही मायनों में विश्व को रास्ता दिखा सकता है।’’ प्रधानमंत्री ने हाल में दावा किया था कि कार्बन गैस का उत्सर्जन प्रति व्यक्ति आधार पर सबसे कम है तथा उन्होंने इस बारे में भारत पर सवाल उठाने के लिए विकसित विश्व को आड़े हाथ लिया था। उन्होंने कहा था कि भारत फ्रांस में जलवायु परिवर्तन के बारे में होने वाले अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का एजेंडा तय करेगा।
Comments are closed.