सिरसा, समाजसेवी कार्यों में अग्रणी लॉयन्स क्लब सिरसा आस्था की ओर से गांव फूलकां स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला में सुधीर कुलडिय़ा की सपुत्री नन्ही अनुराधा कुलडिय़ा के जन्मदिन के उपलक्ष्य में एक सादे कार्यक्रम का आयोजन कर स्कूल को आरो भेंट किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान लॉयन नरेंद्र कटारिया ने की, जिसमें रीजनल चेयरमैन लॉयन इंद्र कुमार गोयल ने मुख्यातिथि व जोन चेयरमैन लॉयन बीबी ऐलाबादी, चार्टर प्रधान लॉयन सुभाष कस्वां ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। यह जानकारी देते हुए पीआरओ रणजीत सिंह टक्कर ने जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि स्कूल में शुद्ध पेयजल की कमी को दूर करने के लिए आरो भेंट किया गया है। कार्यक्रम में लॉयन इंद्र कुमार गोयल व लॉयन नरेंद्र कटारिया ने अपने संबोधन में कहा कि स्कूल में ऑरो लगाना एक प्रशंसनीय कार्य है, इससे न केवल बच्चों को पानी से होने वाली कई बीमारियों से निजात मिलेगी, बल्कि बच्चे शुद्ध पानी भी पी पाएंगे। लॉयन्स क्लब सिरसा आस्था ने इस आरो को भेंट कर अपना समाजिक दायित्व बखूबी निभाया है। इस अवसर पर सचिव लॉयन राजेश नरूला, कैशियर लॉयन पवन गोयल, लॉयन डॉ. सुनील फूलिया, लॉयन साहिल गोयल, लॉयन प्रदीप रहेजा, लॉयन सुभाष बिश्रोई, लॉयन राकेश बजाज, आशीष कक्कड़, गगन सिंगला, प्रहलाद सिंह कुलडिय़ा, रणबीर कुलडिय़ा, संदीप मदान, ओम प्रकाश, निहाल सिंह, विजय सिंह, अजीत सिंह, अमीरचंद, आत्मा राम, विशाल, विजय कस्वां इत्यादि मौजूद थे।
Recent Comments
Delhi Keshavpuram : जेई कृष्ण गहलोत पर लगाया गया रिश्वत लेकर नगर निगम की जमीन पर सीढ़ी बनवाने का आरोप
on
Delhi Keshavpuram : जेई कृष्ण गहलोत पर लगाया गया रिश्वत लेकर नगर निगम की जमीन पर सीढ़ी बनवाने का आरोप
on
Delhi Keshavpuram : जेई कृष्ण गहलोत पर लगाया गया रिश्वत लेकर नगर निगम की जमीन पर सीढ़ी बनवाने का आरोप
on
Delhi Keshavpuram : जेई कृष्ण गहलोत पर लगाया गया रिश्वत लेकर नगर निगम की जमीन पर सीढ़ी बनवाने का आरोप
on