सिडनी। घरेलू मैच में बाउंसर लगने से घायल हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलिप ह्यूज ने आज चोटों के कारण दम तोड़ दिया। वह 25 बरस के थे। ऑस्ट्रेलियाई टीम डाक्टर पीटर ब्रूकनेर ने एक बयान में कहा, ‘‘मुझे यह सूचित करते हुए काफी दुख हो रहा है कि कुछ देर पहले फिलिप ह्यूजेस ने दम तोड़ दिया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उसे मंगलवार को चोट लगने के बाद से कभी होश आया नहीं नहीं। दम तोड़ने से पहले उसे कोई दर्द नहीं था। उसके परिजन और करीबी दोस्त उसके पास थे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘क्रिकेट समुदाय उसकी मौत से शोकसंतप्त है और हम उसके परिवार और दोस्तों को दुख की इस बेला में सांत्वना देते हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया उसके परिवार, खिलाड़ियों और स्टाफ की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करता है।’’ ह्यूज को शेफील्ड शील्ड मैच के दौरान सिर में बाउंसर लगने के बाद सेंट विंसेंट अस्तपाल में भर्ती कराया गया था। टेस्ट क्रिकेट में वापसी की दहलीज पर खड़े ह्यूज को सीन एबट का बाउंसर लगा था जिसके बाद उनकी आपात सर्जरी कराई गई थी।