Friday, October 11, 2024
Homeअन्यपूछताछ में सहयोग कर रहे हैं शशि थरूरः पुलिस

पूछताछ में सहयोग कर रहे हैं शशि थरूरः पुलिस

नयी दिल्ली सुनंदा पुष्कर मौत मामले की जांच के संबंध में दिल्ली पुलिस प्रमुख बी एस बस्सी ने आज कहा कि कांग्रेस सांसद तथा सुनंदा के पति शशि थरूर ने बीती रात पूछताछ के दौरान ‘‘सहयोग’’ किया। उन्होंने इस मामले में जांच के सिलसिले में और लोगों से पूछताछ किए जाने के संकेत दिए। पुलिस आयुक्त ने कहा, “उन्होंने (थरूर) सहयोग किया। अब हम विश्लेषण करेंगे और उसके बाद आगे बढ़ेंगे। यदि और पूछताछ की जरूरत हुई-. जब हम किसी से पूछताछ करते हैं तो सवाल में से सवाल निकलते जाते हैं- यह प्रक्रिया अभी जारी है। कुछ और लोगों को बुलाया जाएगा।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या एसआईटी आईपीएल के कोण से भी मामले को देख रही है, उन्होंने कहा, “आईपीएल के बारे में जो कुछ भी कहा गया है वह प्रासंगिक होगा और निश्चित रूप से उसके बारे में पूछा जाएगा।’’ बीती रात थरूर से दिल्ली पुलिस की विशेष टीम ने करीब चार घंटे तक गहन पूछताछ की थी जिसमें एक साल पहले सुनंदा की रहस्यमयी मौत का कारण बनने वाले हालातों के बारे में सवाल जवाब किए गए। सुनंदा को पिछले साल 17 जनवरी को लीला पैलेस होटल में अपने कमरे में मृत पाया गया था। इससे एक दिन पूर्व माइक्रो ब्लागिंग साइट ट्विटर पर उनकी पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार से थरूर के साथ कथित संबंधों को लेकर तकरार हुई थी।


RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments