जींद। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कहा कि राज्य सरकार पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति का सर्वांगीण विकास करने की सोच रखती है। प्रदेश में अधूरे पड़े कामों को पूरा किया जाएगा और उत्थान की अनेकों नई योजनाएं शुरू की जाएंगी। मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार वह नरवाना पंहुचे। मुक्तसर में आयोजित वर्ल्ड कबड्डी टूर्नामेंट के समापन समारोह में खिलाडिय़ों में पुरस्कार वितरित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए खट्टर ने कहा कि पिछली सरकार ने जनता की भावनाओं के साथ मजाक किया जबकि वर्तमान सरकार समाज के प्रत्येक तबके का विकास करने के लिए वचनबद्ध है। हमारी करनी और कथनी में कोई अंतर नहीं है। प्रदेश के लोगों को भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलवाना हमारी प्राथमिकता है। धीरे-धीरे उपलब्ध संसाधनों का समुचित प्रयोग करते हुए विकास को गति प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि लोगों से जो वायदे किए गये थे उन्हें पूरा करने में कोई कोर-कसर नहीं रखेंगे।
Comments are closed.