Friday, January 3, 2025
Homeअन्यपाक सेना ने संघर्षविराम का फिर उल्लंघन किया

पाक सेना ने संघर्षविराम का फिर उल्लंघन किया

उधमपुरआतंकी हमले के कुछ ही समय बाद पाकिस्तानी रेंजरों ने आज सीमा पर गोलीबारी कर एक बार फिर संघर्षविराम का उल्लंघन किया है। रेंजरों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे जम्मू के अरनिया उपक्षेत्र में संक्षिप्त गोलीबारी की। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जम्मू के अरनिया उपक्षेत्र में हमारे पितल सीमा चौकी पर पाकिस्तान की ओर से संक्षिप्त गोलीबारी की गयी। उन्होंने बताया की बीएसएफ ने जवाबी कार्यवाही नहीं की। किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जम्मू यात्रा से पहले गुरुवार को हुए आतंकी हमले में सैन्य वर्दी पहने आतंकवादियों ने सीमा से सटे अरनिया में सेना के दो बंकरों पर हमला किया था। सुरक्षा बलों के साथ हुई भीषण मुठभेड़ में तीन नागरिकों सहित 11 लोगों की मौत हो गई थी।


RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments