Monday, September 16, 2024
Homeअन्यनतीजों को लेकर घबराहट नहीं: किरण बेदी

नतीजों को लेकर घबराहट नहीं: किरण बेदी

नई दिल्ली दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतगणना होने के एक दिन पहले भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी ने आज ‘‘कर्म’’ का जिक्र करते हुए कहा कि वह नतीजों को लेकर ‘‘नर्वस’’ नहीं हैं क्योंकि यह उनके हाथ में नहीं है। पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने अपनी ओर से पूरी कोशिश की। पिछले 17 दिनों में, मुझे जो कुछ समय मिला और मैंने दिया, वह भगवान की कृपा है। किसी भी परीक्षा में, जब मैंने अपनी ओर से पूरी मेहनत की, उसके बाद मैं गहरी नींद सोती हूं। नतीजे मेरे हाथ में नहीं हैं लेकिन कर्म है। उन्होंने कहा कि कठोर परिश्रम करना और अपनी ओर से पूरा प्रयास करना उनके चरित्र का हिस्सा है। उन्होंने कहा, ”मैं ‘नर्वस’ नहीं हो रही हूं। अगर मैं कायर होती, मैं आईपीएस में शामिल नहीं होती।’’ विभिन्न एक्जिट पोल में आप को बहुमत मिलने की संभावना जताए जाने के बीच किरण बेदी ने कहा था कि भाजपा हारती है या जीतती है, वह इसकी जिम्मेदारी लेंगी


RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments