दिल्ली में कामयाब होती नज़र आई ऑड-इवन योजना
दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को कम करने के लिए गाड़ियों पर सख्ती करना शुरू कर दिया है। जो अभी तक सफल साबित हो रहा है, अगर सरकार के ऑड-इवन फॉर्मूले के नियम को तोड़ा गया तो 2,000 रुपये का भारी जुर्माना लगेगा. हालांकि अगर एक दिन में एक ही बार चालान काटा जाएगा।
दिल्ली में ऑड-इवन के चलते दिल्ली वासिओं ने काफी सहयोग दिया, लोगों ने अपनी गाड़ियां घरों में खड़ी करी और बसों व मेट्रो से सफर करा। देश के इतिहास में प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के अभूतपूर्व उपाय के तौर पर दिल्ली में सम-विषम वाहन योजना की शुरुआत हुई जिससे सड़कों पर कारों की संख्या में काफी कमी देखी गई इस बीच, दिल्ली की आम आदमी पार्टी ने दावा किया कि इस अनोखी पहल को बड़े पैमाने पर स्वीकार्यता मिली है।
सुबह आठ बजते ही निजी कारों को चलाने पर लगाई गई बंदिश प्रभावी हो गई। हजारों की तादाद में यातायात पुलिसकर्मी और सरकारी कर्मियों ने स्वयंसेवकों की सहायता से पूरे शहर में योजना को लागू कराया. यह योजना 15 जनवरी तक लागू रहेगी। दिल्ली की हवा में प्रदूषकों में सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे के बीच पिछले दो दिनों की तुलना में तकरीबन 10 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली। ऐसा संभवत: सम-विषम पाबंदियों की वजह से हुआ है। उसके बाद दिन के तापमान में गिरावट के साथ उसमें तेजी से वृद्धि हुई।
Comments are closed.