Monday, September 16, 2024
Homeअन्यतारीफ से गदगद सुषमा ने मोदी को कहा 'शुक्रिया'

तारीफ से गदगद सुषमा ने मोदी को कहा ‘शुक्रिया’

नई दिल्ली संसद भवन में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बीजेपी सांसदों की ‘क्लास’ में विदेशी मंत्री सुषमा स्वराज और उनके ‘डेप्युटी’ वीके सिंह को जमकर तारीफ मिली। मोदी ने यमन से भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए खासतौर पर सुषमा की जमकर पीठ थपथपाई। सुषमा ने ट्विटर पर मोदी के भाषण के अपनी तारीफ वाले खास हिस्से के विडियो को ट्वीट किया है। उन्होंने साथ ही मोदी के भाषण में उनके बारे में कहे गए शब्दों पर आभार जताते हुए लिखा है, ‘शुक्रिया प्रधानमंत्री जी।’ विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने भी मोदी का शुक्रिया अदा करते हुए एक ट्वीट में कहा, ‘तारीफ के शब्दों के लिए नरेंद्र मोदीजी शुक्रिया। आपके सक्षम नेतृत्व और मार्गदर्शन के बिना यह संभव नहीं हो पाता।’ मोदी ने सुषमा की तारीफ करते हुए कहा था कि विदेश मंत्रालय ने पहले ऐसा कभी नहीं किया, जैसा उनके नेतृत्व में कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘अगर कोई (मुश्किल घड़ी में) उन्हें रात में एक बजे ट्वीट करता है, तो वह एक बजकर 10 मिनट तक जवाब दे देती हैं। संबद्ध दूतावास को अलर्ट कर दिया जाता है। क्या किसी ने कभी भारत के विदेश मंत्रालय को इस तरह से काम करते देखा है।’ मोदी ने भाषण में विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह की भी तारीफ की। उन्होंने ऐसे समय में सिंह के काम की अनदेखी के लिए मीडिया की आलोचना की, जब पूरी दुनिया के अखबार भारतीय बचाव मिशन को प्रमुखता दे रहे थे। मोदी ने कहा, ‘क्या आप कल्पना कर सकते हैं। यमन में 24 घंटे बमबारी हो रही है और हर कोई एक-दूसरे की हत्या करने पर उतारू है और हम कई देशों से बातचीत करने के बाद दो घंटे के लिए इसे रोकने में कामयाब रहे, ताकि जितना संभव हो अधिक से अधिक भारतीयों को निकाल सकें। यह छोटी घटना नहीं है।’प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मेरा मानना है कि यह दुनिया में पहली बार हुआ है कि एक सरकारी मंत्री इस कार्य को करने के लिए युद्धक्षेत्र में एक सैनिक की तरह खड़ा रहा। मैं जनरल वीके सिंह को सलाम करता हूं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments