Monday, September 16, 2024
Homeअन्यट्रेन-वैन दुर्घटना पर रेल मंत्री ने शोक प्रकट किया

ट्रेन-वैन दुर्घटना पर रेल मंत्री ने शोक प्रकट किया

नई दिल्ली। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने आज उत्तर प्रदेश के मउ जिले में स्कूल वैन की ट्रेन से टक्कर में बच्चों की मौत पर शोक प्रकट किया और मृतकों के परिजनों के लिए दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की। रेल मंत्री ने आज सुबह लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने पर स्वत: संज्ञान लेते हुए बयान दिया। प्रभु ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मउ जिले में बिना फाटक वाली रेलवे क्रॉसिंग पर आज सुबह करीब सवा आठ बजे एक स्कूल वैन की वाराणसी जा रही पैसेंजर ट्रेन से टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में पांच बच्चों के मारे जाने की खबर है। घायलों को मउ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को घटना स्थल पर भेजा जा रहा है। मंत्री ने कहा, ”इस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों के लिए दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि, गंभीर रूप से घायलों को एक-एक लाख रुपये और सामान्य रूप से घायलों को 20.20 हजार रूपये दिये जाएंगे।’’ उन्होंने कहा कि यह दुर्घटना वैन चालक की लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुई। प्रभु ने कहा कि देश में अभी 11 हजार फाटक रहित रेलवे क्रॉसिंग हैं और हमारा प्रयास होगा कि इन्हें फाटकयुक्त बनाया जाए। इस बीच ऐसी घटनाओं को रोकने के उपाय किये जायेंगे।


RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments