नई दिल्ली। उच्चत्तम न्यायालय द्वारा जाट आरक्षण रद्द होने से खफा जाट संगठन उग्र हो गए हैं । बुधवार सुबह जाटों ने आगरा से दिल्ली जाने वाले एक्सप्रेस-वे पर जाम लगाकर प्रदशर्न किया । प्रदर्शनकारियों ने एक घंटे तक नारेबाजी की। इससे यातायात प्रभावित हो गया ।
जाट आरक्षण की अधिसूचना रद्द होने से आगरा-अलीगढ़ मंडल के लाखों जाट खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं । 23 वर्ष के लंबे संघर्ष के बाद मिले इस विशेष दर्जे पर उच्चत्तम न्यायालय की ने रोक लगा दी है । जाट समुदाय का कहना है कि सर्वोच्च न्यायालय का आदेश सर्वोपरि है, लेकिन पिछली संप्रग सरकार ने सिर्फ राजनीतिक फायदा लेने के लिए आरक्षण जारी करने में जल्दीबाजी की थी। तमाम औपचारिकताएं नहीं निभाई गईं, जिसके चलते अदालत में मामला धराशाई हो गया।
आगरा-अलीगढ़ मंडल की बात करें तो जाट समाज का करीब दस लाख का वोट बैंक है । दोनों ही मंडलों में मथुरा के जाट वोटरों की संख्या सबसे ज्यादा है ।
आरक्षण रद्द होने से नाराज जाटों ने एक्सप्रेस-वे को किया बाधित
Recent Comments
Delhi Keshavpuram : जेई कृष्ण गहलोत पर लगाया गया रिश्वत लेकर नगर निगम की जमीन पर सीढ़ी बनवाने का आरोप
on
Delhi Keshavpuram : जेई कृष्ण गहलोत पर लगाया गया रिश्वत लेकर नगर निगम की जमीन पर सीढ़ी बनवाने का आरोप
on
Delhi Keshavpuram : जेई कृष्ण गहलोत पर लगाया गया रिश्वत लेकर नगर निगम की जमीन पर सीढ़ी बनवाने का आरोप
on
Delhi Keshavpuram : जेई कृष्ण गहलोत पर लगाया गया रिश्वत लेकर नगर निगम की जमीन पर सीढ़ी बनवाने का आरोप
on