हजारीबाग। कश्मीर घाटी में आतंकी हमलों के एक दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि आतंकवादियों ने भारतीय लोकतंत्र पर हमले की कोशिश की लेकिन बहादुर जवानों ने अपना प्राण न्यौछावर करते हुए देश की रक्षा की। प्रधानमंत्री ने आतंकियों से लड़ते हुए अपनी जान गंवाने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी। उन्होंने यहां एक चुनावी रैली में कहा, ‘‘आतंकवादियों ने भारत के लोकतंत्र पर हमले की कोशिश की। लेकिन, बहादुर जवानों ने अपना प्राण न्यौछावर करते हुए देश की रक्षा की।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं झारखंड के बहादुर बेटे संकल्प कुमार शुक्ला और अपना प्राण न्यौछावर करने वाले अन्य जांबाज जवानों को श्रद्धांजलि देता हूं। राज्य की आगामी पीढ़ियां संकल्प कुमार शुक्ला के बलिदान को याद रखेंगी।’’ सीमा पार से आतंकियों के चार हमलों से कल कश्मीर घाटी दहल उठी। उड़ी में सैन्य शिविर पर हमले में लेफ्टिनेंट कर्नल संकल्प कुमार सहित 11 सुरक्षा कर्मियों की मौत हो गई जबकि त्राल में दो आम नागरिकों की मौत हो गयी।