गुवाहाटी। दिल्ली विधानसभा चुनाव में बुरी तरह मुंह की खाने के बाद बीजेपी के लिए एक राहत भरी खबर है। असम म्यूनिसिपल चुनाव में बीजेपी को जीत मिली है। अब इस चुनाव के नतीजे को असम में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी अपनी बढ़ती लोकप्रियता का नतीजा बताएगी। इससे पहले असम में पिछले तीन बार से विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जीत मिलती रही है। इस समय असम में तरुण गोगोई मुख्यमंत्री हैं। असम में लगभग 74 टाउन और म्यूनिसिपल समितियां हैं, जिसमें बीजेपी को 43 पर जीत मिली है। पांच साल पहले असम म्यूनिसिपल चुनाव कांग्रेस ने जीता था। पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को असम में तीन सीटें मिली थीं जबकि 2009 के लोकसभा चुनाव में इसे सात सीटें मिली थीं। वहीं 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 14 में से सात सीटें मिली थीं। हालांकि दिल्ली विधानसभा में मिली करारी शिकस्त से बीजेपी में बेचैनी जरूर बढ़ी है। आम आदमी पार्टी ने 70 में से 67 सीटों पर शानदार जीत हासिल की है।
Comments are closed.