Friday, October 11, 2024
Homeअन्यअंग्रेजी पर एक सेमिनार का आयोजन

अंग्रेजी पर एक सेमिनार का आयोजन

स्थानीय रानियां रोड़ स्थित लाला जगन्नाथ जैन पब्लिक स्कूल में अंग्रेजी ढाबा इंग्लिश स्पोकन इंस्टीट्यूट की ओर से अंग्रेजी पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता स्कूल की प्राचार्या रीतू मल्हौत्रा ने की। सेमिनार में विद्यार्थियों को अंग्रेजी के बारे में बताते हुए अंग्रेजी ढाबा सैंटर के डायरैक्टर वंश जैन ने कहा कि आज हम अंग्रेजी इसलिए नहीं सीखना चाहते, क्योंकि वह एक कठिन भाषा है, लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है। अंग्रेजी एक सरल भाषा है और इसे आसानी से सीखा जा सकता है। अंग्रेजी भाषा आज की जरूरत बन चुकी है और यकीन मानिए कि जैसे जैसे आप अपनी कक्षाएं पास करते जाएंगे और नई कक्षाएं में दाखिला लेंगे, तो आपको अंग्रेजी के बिना कई कठिनाईयों का सामना करना पड़ेगा। इसलिए अब समय आ चुका है, जब आप अंग्रेजी के महत्च को समझे। अन्यथा आप अपने जीवन में आने वाली कठिनाईयों में ही उलझ कर रह जाएंगेे। सेमिनार के अंत में जैन से विद्यार्थियों को अंग्रेजी संबंधी टिप्स भी दिए और स्कूल प्राचार्या रीतू मल्हौत्रा ने सफल सेमिनार के लिए जैन का आभार व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments