तकनीकी/ विज्ञान

व्हाट्सएप चैट को अब टेलिग्राम में कर सकते हैं इंपोर्ट

By अपनी पत्रिका

January 29, 2021

नेहा राठौर

व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी की घोषणा के बाद से चर्चा में आए टेलिग्राम चैटिंग ऐप में कुछ बदलाव किए गए हैं। व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी के आने के बाद से लाखों व्हाट्सएप यूजर्स ने टेलिग्राम और सिग्नल ऐप्स का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है, लेकिन कई यूजर्स जरूरी और निजी चैट्स के व्हाट्सएप में होने के कारण टेलिग्राम ऐप का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे है।

टेलिग्राम ने उन यूजर्स की परेशानी का समाधान निकालते हुए ऐप में एक नया फीचर को जोड़ा है, जिसकी मदद से यूजर्स आसानी से व्हाट्सएप चैट को टेलिग्राम में इंपोर्ट कर सकते हैं। सिर्फ व्हाट्सएप ही नहीं बल्कि लाईन और ककाओ टॉक जैसे चैटिंग ऐप्स पर की गई निजी बातचीत को भी टेलिग्राम में इंपोर्ट किया जा सकता है।

ये भी पढे़ – बिगड़े माहौल में कैसे मनाया जाएगा बीटिंग द रिट्रिट का समारोह

लेकिन टेलिग्राम के इस नए फीचर का इस्तेमाल फिलहाल ios यूजर ही कर सकते है। Android यूजर को अभी इस फीचर के लिए इंतजार करना पड़ेगा और ios यूजर्स के लिए भी यह फीचर सिर्फ टेलिग्राम वर्जन 7.4 में ही उपलब्ध है। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपके फोन में व्हाट्सएप और टेलिग्राम का लेटेस्ट वर्जन होना जरूरी है।

व्हाट्सएप चैट को टेलिग्राम में इंपोर्ट करने का तरीका

ये भी पढे़ – हिंसा के दौरान लाल किले में तैनात महिला कांस्टेबल ने बताई आप बीती

देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।

आप हमें Twitter , Facebook , और Instagram पर भी फॉलो कर सकते है।