अन्य

दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री ने 2020-21 का आउटकम बजट किया पेश

By अपनी पत्रिका

March 08, 2021

नेहा राठौर

नई दिल्ली। सोमवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने विधानसभा में 2020-21 का आउटकम बजट विधानसभा में पेश किया। इस बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, पीडब्ल्यूडी और पर्यावरण विभागों को बेहतर प्रदर्शन करने वाले विभागों के रूप में दिखाया गया है। आउटकम बजट पेश करने के बाद सिसोदिया ने दिल्ली विधानसभा में कहा कि साल 2020 की शुरुआत कोरोना महामारी के चलते हुई थी और इसकी वजह से राजस्व में भी कमी आई थी, जो कि आउटकम बजट 2020-21 में निर्धारित लक्ष्यों की प्रगति और उपलब्धियों पर प्रभाव डालता है। इस आउटकम बजट में प्रमुख सरकारी विभागों की 595 योजनाओं के 2,113 संकेत भी शामिल थे।

यह भी देखें : महिला दिवस पर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने महिलाओं को किया सम्मानित

बजट की परफॉर्मेंश रिपोर्ट से पता चलता है कि 84 प्रतिशत शिक्षा संकेतक ‘ऑन ट्रैक’ थे, जिसका मतलब 75 प्रतिशत से अधिक लक्ष्य प्राप्त करना था। वहीं, अन्य बेहतर प्रदर्शन करने वाले विभागों में स्वास्थ्य 80 प्रतिशत, पर्यावरण 79 प्रतिशत, ऊर्जा 75 प्रतिशत, पीडब्लूडी 73 प्रतिशत थे।

यह भी देखें: महिला दिवस पर दिल्ली की सीमाओं पर इकट्ठा हुई महिलाएं

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार पूरे देश की इकलौती ऐसी सरकार है जो सिर्फ साल का बजट ही पेश नहीं करती बल्कि साथ में पिछले साल के बजट की आउटकम रिपोर्ट भी देती है। सिर्फ बजट से किसी योजना में पैसे खर्च करने से काम नहीं चलेगा, उस योजना से कितने लोगों को लाभ हुआ है, ‘आप’ सरकार इसकी भी रिपोर्ट देती है।

इस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट किया कि, ”दिल्ली सरकार ने लगातार चौथे साल अपना आउटकम बजट पेश किया। देश की एकमात्र सरकार जो खुद से ही अपने पिछले बजट का सारा हिसाब जनता को देती है।

देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल  अपनी पत्रिका टीवी  (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे  ।

आप हमें Twitter  ,  Facebook  , और Instagram  पर भी फॉलो कर सकते है।