अन्य

अनजाने में नाबालिग ने पार किया अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर

By अपनी पत्रिका

April 03, 2021

नेहा राठौर

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनावों के बीच शुक्रवार को सीमा सुरक्षा बल, गुजरात फ्रंटियर ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि शुक्रवार को बाड़मेर सेक्टर में एक नाबालिग लड़के ने अनजाने में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर ली थी, जिसे बाद में पाकिस्तानी रेंजरों को दे दिया गया था।

बताया जा रहा है कि लड़के पहचान करीम यमनु के रूप में की गई है, जिसने अनजाने में अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार कर लिया था। वह सीमा पार कर बाड़मेर सेक्टर में 83 बीएन बीएसएफ, राजस्थान में पड़ने वाले सीमावर्ती सोमर के पास सीमा बाड़ तक पहुंच गया था। करीम को ड्यूटी पर तैनात सैनिकों ने देखा और वापस जाने के लिए कहा तो करीम वर्दी पहने सैनिकों को देखकर डर गया और रोने लगा। उसके बाद बीएसएफ के सैनिकों ने करीम को शांत कराया और उसे कुछ खाने और पीने को दिया।

ये भी पढे  – राष्ट्रपति कोविंद को आईसीयू से विशेष कक्ष में किया गया शिफ्ट

इस पर बीएसएफ ने एक बयान में कहा कि लड़के को देख कर ऐसा लगता है जैसे वह अपना रास्ता भटक गया और अनजाने में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर गया। उसके बाद दिन में, बीएसएफ सैनिकों और पाकिस्तानी सैनिकों की एक फ्लैग मीटिंग हुई और आठ साल के करीम को उन्हें सौंप दिया गया।

देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।

आप हमें  Twitter  ,  Facebook  , और Instagram  पर भी फॉलो कर सकते है।