अन्य

पूजा भट्ट की बॉम्बे को NCPCR का नोटिस, 24 घंटे में स्ट्रीमिंग पर लगाए रोक

By अपनी पत्रिका

March 12, 2021

नेहा राठौर

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई पूजा भट्ट स्टारर बेव सीरीज बॉम्बे बेगम्स की स्ट्रीमिंग पर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने लोगों की आपत्ति के चलते रोक लगाने की मांग की है।

उन्होंने इस सीरीज के कंटेंट पर आपत्ति जताते हुए कहा कि इसमें नाबालिगों को कैजुअल सेक्स और मादक पदार्थों को खाते हुए उनको गलत तरीके से दिखाया गया है, जिससे न केवल युवाओं के दिमाग पर बुरा असर पड़ेगा, बल्कि इससे बच्चों के साथ दुर्व्यवहार और शोषण को भी बढ़ावा मिलेगा। इतना ही नहीं आयोग ने अपने नोटिस में नेटफ्लिक्स को कहा कि आपको बच्चों के लिए किसी भी कंटेंट को स्ट्रीम करते वक्त सावधानी बरतनी चाहिए।

यह भी देखें  – अमृतसर में 169 दिनों बाद किसान यूनियन ने खत्म किया धरना, ट्रेनों का यातायात हुआ शुरू

इसी के साथ NCPCR  ने नोटिस में नेटफ्लिक्स को इस मामले को देखने के लिए आदेश दिया हैं। उन्होंने कहा कि सीरीज की स्ट्रीमिंग पर 24 घंटे के अंदर रोक दी जाए और एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए की जाए। इसी के साथ नेटफ्लिक्स को चेतावनी भी दी है कि अगर वो उनकी बात नहीं मानते हैं तो उनके खिलाफ सीपीसीआर अधिनियम, 2005 की धारा 14 के प्रावधानों के तहत उचित कार्रवाई शुरू की जाएगी। 

आपको बता दें कि बॉम्बे बेगम्स में 5 महिलाओं की कहानी दिखाई गई है। इस सीरीज का निर्देशन अलंकृता श्रीवास्तव ने किया है। इस सीरीज में पूजा भट्ट के साथ अमृता सुभाष, शाहाना गोस्वामी आध्या आनंद और प्लाबिता बोरठाकुर साथ में नज़र आ रही हैं। 

देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।

आप हमें Twitter  ,  Facebook  , और Instagram  पर भी फॉलो कर सकते है।