देश

ब्रिटेन से भारत पहुंचा कोविड 19 का नया स्ट्रेन

By Jagdish Panwar

December 30, 2020

ब्रिटेन से भारत लौटे 20 लोगों में कोरोना वायरस कोविड 19 का नया स्ट्रेन मिला है। एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक अब तक 20 लोग नए स्ट्रेन के मरीज हैं। ब्रिटेन में नया स्ट्रेन मिलने के बाद भारत सरकार ने अगले साल जनवरी तक के लिए कोरोना गाइडलाइंस को बढ़ा दिया है। भारत के अलावा फ्रांस और जापान में भी कोविड 19 का नया स्ट्रेन मिला है।

इससे पहले मंगलवार को सरकार ने बताया था कि बैंगलुरु, हैदराबाद और पुणे में ब्रिटेन से लौटे 6 यात्रियों में कोविड.19 के नए वैरिएंट के जीनोम पाए गए हैं। सरकार ने कहा कि इन सभी यात्रियों को अलग अलग जगह एक कमरे में आइसोलेट कर दिया गया है।

ये भी पढ़ेंसिंघु बॉर्डर पर किसानों को फ्री वाइ फाइ की सुविधा

बताया गया है कि 25 नवंबर से 23 दिसंबर के बीच करीब 33 हजार यात्री यूके से भारत आए। अलग अलग राज्य सरकारों द्वारा इनकी जांच की जा रही है। इन सभी यात्रियों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग भी की जा रही है।

ब्रिटेन में कोरोना का नया स्ट्रेन मिलने के बाद भारत सरकार ने अगले साल जनवरी तक के लिए कोरोना गाइडलाइंस को बढ़ा दिया है। 31 दिसंबर तक यूके से आने वाली फ्लाइट्स पर भी रोक लगा दी गई है। सभी राज्यों को भी निर्देश जारी किए गए हैं कि वो इसके लिए हर मुमकिन सावधानी बरतें।

केंद्रीय गृहमंत्रालय की तरफ से इसके लिए एक नया आदेश जारी किया गया है। ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन सामने आने के बाद दुनिया के सामने एक नया संकट पैदा हो गया है। ब्रिटेन में कोरोना वायरस का ये नया रूप और ज्यादा तेजी से फैल रहा है और ब्रिटेन सरकार ने कहा है कि इसका फैलाव नियंत्रण के बाहर हो चुका है। ब्रिटेन में मिले कोविड.19 के इस नए स्ट्रेन को ज्यादा संक्रामक बताया जा रहा है।

देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल  अपनी पत्रिका टीवी  (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे।

आप हमें Twitter , Facebook , और Instagram पर भी फॉलो कर सकते है।