अन्य

केजरीवाल की मांग पर मंत्री अश्विनी चौबे ने दिया जवाब

By अपनी पत्रिका

March 19, 2021

नेहा राठौर

कोरोना के बढ़ते संकट के बीच वैक्सीनेशन को लेकर राजनीति जारी है। गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना के दिल्ली में बढ़ते प्रभाव को देखते हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार को वैक्सीनेशन के नियमों में ढील देने चाहिए, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग सके और कोरोना के प्रभाव को काबू में किया जा सके। इस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे ने शुक्रवार को सीएम केजरीवाल को जवाब देते हुए कहा कि इस पर हम लोग लगातार काम कर रहे हैं।

केंद्र और राज्य सरकारें दोनों मिलकर काम कर रही हैं। हमारी पूरी तकनीकी टीम इस पर लगी हुई है। इतना ही नहीं हम उनको एडवाइजरी भी जारी कर रहे हैं।कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री कहा था कि अब वक्त आ गया हैं कि 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जाए। उन्होंने उनकी इस बात का भी जवाब दिया। मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि वैक्सीन पहले किसे लगेगी, ये मानक एक्सपर्ट तय करते हैं, ये ना कोई पॉलिटिशियन तय करता हैं और ना ही कोई मुख्यमंत्री।

यह भी देखें  – यूपी में योगी सरकार के पूरे हुए चार साल

उन्होंने आगे कहा कि पहले फ्रंटलाइन और हेल्थकेयर वर्कर्स का वैक्सीनेशन तो खत्म करके दिखाइए। हमारी ओर से कहीं भी कोई कमी नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी टीम रोज रिव्यू कर रही है कि दवाई के साथ कोई ढिलाई ना करें और ना कोई लापरवाही बरतें।

देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।

आप हमें Twitter  ,  Facebook  , और Instagram  पर भी फॉलो कर सकते है।