देश

मुख्तार अब्बास नकवी द्वारा रामपुर में शहीद स्मारक स्थल का लोकार्पण

By अपनी पत्रिका

December 27, 2020

तृप्ति, रामपुर

रामपुर में आज केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी द्वारा शहीद स्मारक स्थल का लोकार्पण किया गया।

मालूम हो कि रामपुर के नागरिकों को इस जनपद के शहीदों के बारे में जानकारी देने के लिए शहीद स्मारक स्थल पर उन शहीदों की मूर्तियां स्थापित की गई हैं जिन्होंने भारत पाकिस्तान, भारत चीन की लड़ाई में तथा आतंकवाद के खिलाफ जंग लड़ते हुए अदम्य शौर्य का प्रदर्शन करते हुए वीरगति प्राप्त की थी।स्मारक स्थल पर शहीदों की प्रतिमाओं पर शिलालेख भी लगाए गए हैं जिसमें उन शहीदों के बारे में जानकारी दी गई है।

समाधि स्थल के पास ही कर्नल यूनुस खान की भी प्रतिमा स्थापित की गई है। उसका भी लोकार्पण आज केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में जिला अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी महोदया, अपर जिलाधिकारी वित्त व प्रशासन, रामपुर सिटी मजिस्ट्रेट आदि समस्त अधिकारीगण की गरिमामय उपस्थिति रही।

कार्यक्रम में सूर्य प्रकाश सिंह राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश, श्री अभय गुप्ता जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी रामपुर, मोहनलाल सैनी सदस्य प्राधिकरण बोर्ड, काशीराम दिवाकर सदस्य प्राधिकरण बोर्ड भी उपस्थित रहे। स्मारक का निर्माण रामपुर विकास प्राधिकरण द्वारा कराया गया है।

ये भी पढ़ेंहनुमान बेनीवाल ने कृषि बिल के विरोध में एनडीए छोड़ा

देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल  अपनी पत्रिका टीवी  (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे।

आप हमें Twitter , Facebook , और Instagram पर भी फॉलो कर सकते है।