अन्य

किसानों ने सरकार का प्रस्ताव ठुकराया, आंदोलन और तेज करने का ऐलान

By Jagdish Panwar

December 09, 2020

नई दिल्ली। सरकार द्वारा भेजा गया प्रस्ताव आज किसानों ने ठुकरा दिया और आंदोलन और तेज करने का ऐलान किया है। 12 तारीख तक दिल्ली.जयपुर हाईवे को भी बंद करने की घोषणा की गई इस के साथ ही देश भर के टोल प्लाजा और अडाणी, अंबानी के साथ ही भाजपा के कार्यालयों का भी घेराव किया जाएगा। किसान नेताओं ने साफ कर दिया है कि वे किसी भी कीमत पर तीनों काले कानूनों का रदद कराना चाहती है।

यह भी पढ़े: केजरीवाल ने सिंधु बोर्डर पर व्यवस्था का जायजा लिया और कहा हम किसानों के साथमालूम हो कि कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का आज ;बुधवार को 14वां दिन है। सरकार ने आज सिंघु बॉर्डर पर किसानों को पहली बार लिखित प्रस्ताव भेजा। जिस पर चर्चा करने के बाद किसान नेताओं ने उसे खारिज कर दिया। किसानों ने ऐलान किया है कि आंदोलन अब और तेज होगा। किसानों ने बीजेपी दफ्तरोंं, नेताओं का घेराव करने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि हम 12 दिसंबर को दिल्ली.आगरा और दिल्ली.जयपुर हाईवे को ब्लॉक करेंगे। इससे पहले मंगलवार को 13 किसान नेताओं की गृहमंत्री अमित शाह के साथ चार घंटे तक बातचीत चली थी। लेकिन उसमें भी कोई हल नहीं निकल सका था।किसान नेताओं ने कहा कि जियो के जितने भी प्रोडक्ट्स और मॉल हैं , उनका बहिष्कार करेंगे। पूरे देश में प्रदर्शन जारी रहेंगे। 14 दिसंबर को धरना देंगे। जयपुर और दिल्ली हाईवे को 12 तारीख तक रोक देंगे। आडानी और अंबानी के टोल प्लाज, बीजेपी के नेताओं का घेराव करेंगे।

देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल  अपनी पत्रिका टीवी  (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे।