अन्य

दिल्ली: कमल हासन के खिलाफ हिंदू सेना LG को भेजी अर्जी

By अपनी पत्रिका

March 31, 2021

नेहा राठौर

तमिलनाडु में चुनाव के माहौल के बीच बॉलीवुड अभिनेता कमल हासन के खिलाफ हिंदू सेना प्रमुख विष्णु गुप्ता ने दिल्ली के एलजी को अर्जी भेजी है। जिसमें उन्होंने एलजी से कोर्ट में नाथूराम गोडसे केस को चलाने की अपील की है।

दरअसल, 2019 का मामला एक बार फिर से उजागर हो रहा है। बता दें कि 2019 में हिंदू सेना प्रमुख विष्णु गुप्ता ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में कमल हासन पर नाथूराम गोडसे को पहला हिंदू आतंकवादी कहने पर एक मामला दर्ज करवाया था।

यह भी पढें  – ‘   गोत्र’ वाले बयान पर ओवैसी ने ममता को घेरा

तब से अब तक इस मामले में ट्रायल शुरू नहीं हो पाया है, इसलिए इस मामले में ट्रायल शुरू करने के लिए विष्णु गुप्ता ने एलजी को पत्र लिखकर इजाजत मांगी है। बता दें कि किसी भी मामले में ट्रायल शुरू करने के लिए कोर्ट को एलजी के आदेश की जरूरत होती है। उसके बाद ही मामला आगे बढ़ पता है। फिलहाल इस मामले में अगली सुनवाई 4 जून को तय की गई है।

इस मामले में विष्णु गुप्ता का कहना है कि कमल हासन ने जानबूझकर हिंदू भावनाओं को आहत करने के लिए नाथूराम गोडसे को आजाद भारत का पहला आतंकवादी कहा था। उन्होंने कहा कि जिस अभिनेता के लोग हेयर स्टाइल तक फॉलो करते हैं, अगर वह ही ऐसा बयान देता है तो इससे दो धर्मों के लोगों के बीच में दंगे भड़क सकते हैं। विष्णु गुप्ता ने कहा कि ऐसे में कमल हासन के इस गैर जिम्मेदार बयान के बाद उनके खिलाफ कोर्ट में मामला जाना जरूरी हो जाता है।

देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।

आप हमें  Twitter  ,  Facebook  , और Instagram  पर भी फॉलो कर सकते है।