देश

दिल्ली HC ने केंद्र को दिए निर्देश, ऑक्सीजन वाहनों को उपलब्ध कराए सुरक्षा

By अपनी पत्रिका

April 22, 2021

नेहा राठौर

दिल्ली हाईकोर्ट ने गुरुवार को केंद्र सरकार को निर्देश दिए हैं कि वह सुनिश्चित करे कि दिल्ली में बिना किसी परेशानी के ऑक्सीजन की आपूर्ति हो। कोर्ट ने कहा कि केंद्र के ऑक्सीजन आवंटन आदेश का कड़ा अनुपालन होना चाहिए और अगर ऐसा नहीं होता है तो आपराधिक कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

इस मामले में जस्टिस विपिन सांघी और जस्टिस रेखा पल्ली की पीठ ने कहा कि हरियाणा तरह दूसरे राज्यों के प्लांट से दिल्ली को ऑक्सीजन आवंटन के केंद्र के फैसले का स्थानीय प्रशासन द्वारा सम्मान नहीं किया जा रहा है और इसे जल्द से जल्द सुलझाने की जरूरत है। इसी लिए कोर्ट ने केंद्र को निर्देश दिए हैं कि वह ऑक्सीजन ला रहे वाहनों को सुरक्षा दे।

यह भी पढ़ें  – कोरोना महामारी के दौरान मदद के लिए आगे आए सलमान खान

दिल्ली हाईकोर्ट ने यह निर्देश तब दिया जब दिल्ली सरकार ने कोर्ट को बताया कि हरियाणा के पानीपत से आने वाली ऑक्सीजन की आपूर्ति को वहां की स्थानीय पुलिस अनुमति नहीं दे रही है। इसी के साथ दिल्ली सरकार ने कोर्ट को यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश के भी कुछ प्लांट से ऑक्सीजन को लेकर दिल्ली नहीं आने दिया जा रहा है। ऐसे में ऑक्सीजन वाहनों की सुरक्षा जरूरी है।

देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।

आप हमें Twitter , Facebook , और Instagram पर भी फॉलो कर सकते है।