अन्य

एमेजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस आज अपने सीईओ के पद से देंगे इस्तीफा

By अपनी पत्रिका

July 05, 2021

नेहा राठौर

एमेजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस सोमवार को अपने सीईओ के पद से इस्तीफा दे रहे हैं। गौरतलब है कि आज ही के दिन यानी 5 जुलाई को 27 साल पहले उन्होंने इसकी शुरुआत एक ऑनलाइन बुक स्टोर के रूप में एक गैराज से की थी। आज उनके इस्तीफा देने के बाद इस पद को एमेजान वेब सर्विसेज के सीईओ रहे एंडी जेसी एमेजॉन संभालेंगे।

बेजोस आज दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक है। जब उन्होंने एमेजॉन की शुरुआत की थी तब वह ऑर्डर की पैकेजिंग खुद करते थे और पोस्ट ऑफिस तक पहुंचाते थे। जिसके बाद धीरे-धीरे उनका कॉन्सेप्ट पूरी दुनिया में मशहूर हो चुका है। अब एमेजॉन में सिर्फ किताबें नहीं बल्कि ई-कॉमर्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्लाउड कंप्यूटिंग डिजिटल स्ट्रीमिंग जैसे कई क्षेत्रों में खुद का विस्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें-शादी के 15 साल बाद आमिर खान और किरण राव ने किया रिश्ता टूटने का ऐलान

बता दें कि एमेजॉन के नए सीईओ एंडी जेसी पिछले 20 साल से कंपनी के क्लाउड सर्विस की देखभाल कर रहे हैं। हालांकि, इस्तीफे के बाद बेजोस एमेजॉन ब्रैंड के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन और कंपनी के सबसे बड़े शेयरहोल्डर के पद पर बने रहेंगे।

इस पर जेफ का कहना है कि मैं अपनी शक्ति को नए उत्पादों और नए इनिशिएटिव्स पर केंद्रित करना चाहता हूं। साथ ही बेजोस ने अपने 13 लाख कर्मचारियों से कहा, मुझे लगता है कि इन संगठनों के प्रभाव के बारे में मैं बहुत भावुक हूं।  

देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।

आप हमें  Twitter , Facebook , और Instagram पर भी फॉलो कर सकते है।