Friday, October 11, 2024
Homeमनोरंजनशादी के 15 साल बाद आमिर खान और किरण राव ने किया...

शादी के 15 साल बाद आमिर खान और किरण राव ने किया रिश्ता टूटने का ऐलान

नेहा राठौर

शादी के 15 साल बाद बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव ने तलाक लेने का फैसला लिया है। इस बात की घोषणा खुद आमिर और किरण ने एक जॉइंट स्टेटमेंट में की है। उन्होंने कहा कि अब उन दोनों के रास्ते अलग हो रहे हैं। दोनों ने अपनी जिंदगी पति पत्नी के बजाए अलग-अलग जीने का फैसला लिया है। इस खबर ने फैंसे को अचरज में डाल दिया है।

आमिर-किरण का स्टेटमेंट

आमिर और किरण ने अपने स्टेटमेंट में लिखा कि इन बीते 15 सालों में हमने एक साथ जीवन के सभी अनुभवों को फिर चाहे वो प्यार हो या खुशी सब कुछ एक दूसरे से शेयर किया है। हमारा रिश्ता केवल विश्वास, सम्मान और प्यार में बढ़ा है अब हम अपनी जिंदगी में एक नया चैप्टर शुरू करना चाहेंगे। लेकिन पति-पत्नी के रूप में नहीं बल्कि सह-माता-पिता और परिवार के रूप में। हमने कुछ वक्त पहले ही अलग होने की योजना को शुरू किया था। ऐसे में अब इस व्यवस्था को औपचारिक रूप देने में सहज महसूस कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- चारधाम की यात्रा मामले को लेकर HC के बाद SC पहुंची उत्तराखंड सरकार

बेटे के प्रति रहेंगे समर्पित

उन्होंने लिखा कि हम दोनों अलग-अलग रहने के बावजूद अपने जीवन को एक विस्तारित परिवार की तरह बाटेंगे। हम अपने बेटे आजाद का पालन-पोषण मिलकर करेंगे। साथ ही हम फिल्मों, पानी फाउंडेशन और अन्य परियोजनाओं पर भी सहयोगी के रूप में अपना काम करना जारी रखेंगे। इससे हमारे काम पर कोई असर नहीं पड़ने देंगे।

देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।

आप हमें  Twitter , Facebook , और Instagram पर भी फॉलो कर सकते है।  

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments