देश

नंबर के न्यूज पर एक नजर

By अपनी पत्रिका

January 07, 2021

20 लाख करोड़ रुपये का नुकसान भारत के जीडीपी में आई कमी के कारण हुआ। वजह थी कोविड—19 महामारी से आई आर्थिक मंदी।  

रुपये 10,000 करोड़ का नुकसान वेस्ट बंगाल,ओडिशा और बांग्लादेश में आए चक्रवात अम्फान के कारण हुआ।

रुपये 1 का जुर्माना सुप्रीम कोर्ट ने वकील प्रशांत भूषण पर लगाया। यह जुर्माना ट्वीट के आरोप पर लगाया गया। भूषण ने अपने वकील से उसका भुगतान करने के लिए कर्ज लिया।

ये भी पढ़ें – ओटीटी पर ” तांडव ” करेंगे सैफ

900 मिलियन

पिछले वर्ष की तुलना में जनवरी से अक्टूबर 2020 तक भारत में सबसे कम 900 मिलियन अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों का आगमन हुआ । ये संख्या उत्तर प्रदेश की तुलना के चार गुना ज्य़ादा हैं।भोपाल गैस त्रासदी

भोपाल में हुई गैस दुर्घटना में लगभग 20,000 लोगो की जान चली गई थी । तो वहीं 26/11 को हुए हमले में 166 लोग मारे गए थे।

प्रस्तुति: खुशबू काबरा

देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल  अपनी पत्रिका टीवी  (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे।

आप हमें Twitter , Facebook , और Instagram पर भी फॉलो कर सकते है।