अन्य

दिल्ली के सेंट स्टिफन कॉलेज में 13 छात्र हुए कोरोना संक्रमित

By अपनी पत्रिका

April 03, 2021

प्रियंका आनंद

दिल्ली के सेंट स्टिफन कॉलेज में 13 छात्र और 2 स्टाफ टिच्रस के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आई है। खबरों के अनुसार कुछ दिनों पहले कॉलेज के 40 छात्रों का एक समुह डलहोजी घुमने के लिए गया था। कॉलेज के अधिकारियों के मुताबिक सभी छात्रों को क्वारेंटिन किया जा चुका है।

कॉलेज के डिन जोर्ज व्रगिस कि अगर माने तो शुक्रवार को जैसे ही छात्रों के संक्रमित होने की खबर सामने आई, तो सभी को अपने-अपने घरों में रहने के आदेश दिए गए और जो हॉस्टल में रहते है उनको भी क्वारेंटिन होने की हिदायत दी गई है।

ये भी पढे – कोरोना का समाधान लॉकडाउन नहीं वैक्सीन हैं: डिप्टी सीएम मनीष

उन्होंने कहा दिल्ली सरकार के आदेश का हम सम्मान करते है और हमारी पुरी कोशिश रहेगी कि इस बात का पुरा ध्यान रखा जाए कि हमारे कॉलेज के संक्रमित छात्रों से किसी दुसरे छात्रों को यह वायरस ना फैले और ना ही किसी को कोई परेशानी का सामना करना पड़े। जोर्ज वर्गिस के मुताबिक कॉलेज के सभी छात्रों की जांच शुरु कर दी गई है और अगर कोई सक्रमित पाया जाता है तो यह पुरा ध्यान रखा जाएगा कि बाकि के छात्रों को कोरोना ना होने पाए।

देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।

आप हमें  Twitter  ,  Facebook  , और Instagram  पर भी फॉलो कर सकते है।