Monday, September 16, 2024
Homeअन्य‘योगिया ई सब… जानबूझ के करवा रहा है’, एनकाउंटर पर भड़की उस्मान...

‘योगिया ई सब… जानबूझ के करवा रहा है’, एनकाउंटर पर भड़की उस्मान की पत्नी, वीडियो वायरल

प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में शामिल रहे उम्सान का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है। एक तरफ जहां सरकार के पक्ष के लोग पुलिस की वाहवाही कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ उस्मान उर्फ़ विजय चौधरी का परिवार अब पुलिस, प्रशासन और सरकार पर सवाल उठा रहे हैं। इतना ही नहीं, उम्सान की पत्नी सीएम योगी पर भी भड़क गई।

क्या बोली उस्मान की पत्नी?

यूपी तक से बात करते हुए उस्मान की पत्नी ने कहा है कि उस्मान घर पर ही उसके साथ था। सुबह 7 बजे घर से निकला, पत्नी ने कहा कि हम जानते थे कि उन्हें मार देंगे लेकिन वो ऐसे नहीं थे। वो गाड़ी चलाते थे। 24 तारीख को वो घर पर थे। उस्मान की पत्नी ने कहा कि जैसे हमारे पति का एनकाउंटर हुआ है, वैसे ही मेरा भी कर दिया जाए। पत्नी ने कहा, “ये सब योगिया करवा रहा है, और जानबूझ कर करवा रहा है, अपराधी तो उसने बैठा रखा है।”

यूजर्स कर रहे हैं ऐसे कमेंट

उस्मान की पत्नी के बयान पर एक यूजर ने लिखा कि इतने कड़े शब्दों में कभी अपने पति से पूछा है आपने कि आप अपराध क्यों करते हो, किसी की जान क्यों लेते हो, किसी की मांग क्यों उजाड़ते हो, किसी महिला को विधवा क्यों बनाते हो? एक अन्य यूजर ने तंज कसते हुए लिखा कि बताओ, एक मासूम को मार डाला, बेचारे ने केवल पिस्टल चेक करने के लिए दो चार गोली ही तो चलाई होगी।

 

तेज बहादुर नाम के एक यूजर ने लिखा कि इनका दर्द मैं समझ सकता हूं, मगर शायद इसको पता नहीं कि इनके पति की तस्वीर कैद हुई है शूट करते समय, अब जब इतना सबूत है तो जाहिर सी बात है एनकाउंटर ही होगा। एक यूजर ने लिखा कि जब पति अपराध कर रहा था, अगर तब समझाई होती तो शायद आज वो जिंदा होता। एक अन्य यूजर ने लिखा कि अब तो देश में एनकाउंटर और बुलडोजर ही एकमात्र कानून व्यवस्था को बनाए रखने का साधन बचा? देश में कानून का राज तो कुछ रहा ही नहीं; समाप्त हो गया है?

उमेश पाल हत्याकांड में बड़ा एक्शन, पहली गोली चलाने वाला उस्मान एनकाउंटर में ढेर

बता दें कि यूपी पुलिस के एनकाउंटर में विजय कुमार उर्फ उस्मान चौधरी मारा गया। बताया जा रहा है कि उस्मान ने ही उमेश पाल को पहली गोली मारी थी। मुठभेड़ के दौरान उस्मान को एक गोली लगी थी, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई। इसके बाद अब पत्नी ने मीडिया से बात करते हुए एनकाउंटर पर सवाल उठाये हैं और सरकार पर हमला बोला है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments