अन्य

Yoga Day : ‘एक खतरनाक और बंटी हुई दुनिया में…’, योग दिवस को लेकर UN चीफ ने जारी किया संदेश

By अपनी पत्रिका

June 20, 2023

International Yoga Day 2023: 21 जून को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने एकजुटता और दुनिया को और ज्यादा सामंजस्यपूर्ण बनाने का संदेश दिया है। इसी के साथ उन्होंने कहा है कि एक खतरनाक और बंटी हुई दुनिया में इस प्राचीन अभ्यास के लाभ विशेष रूप से अनमोल हैं।

 

UN चीफ एंटोनियो गुटेरेस का योग दिवस पर संदेश

 

यूएन चीफ गुटेरेस ने योग दिवस को लेकर अपने एक वीडियो संदेश में कहा, ”योग जोड़ता है, यह तन और मन को जोड़ता है. दुनियाभर में लाखों लोगों के लिए यह शक्ति, सद्भाव और शांति का स्रोत है । एक खतरनाक और बंटी हुई दुनिया में इस प्राचीन अभ्यास के लाभ विशेष रूप से अनमोल हैं.”

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कहा, ”योग से शांति के स्वर्ग जैसा अहसास होता है। यह चिंता को कम कर सकता है और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा दे सकता है। यह हमें अनुशासन और धैर्य विकसित करने में मदद करता है । यह हमें हमारे ग्रह से जोड़ता है, जिसे हमसे सुरक्षा की सख्त जरूरत है.”

 

एंटोनिओ गुटेरेस की लोगों से अपील

 

एंटोनिओ गुटेरेस ने कहा, ”यह (योग) हमारी सार्वजनक इंसानियत को प्रकट करता है जो हमें यह समझने में मदद करता है कि हमारे मतभेदों के बावजूद हम एक हैं.” उन्होंने कहा, ”योग के इस अंतरराष्ट्रीय दिवस पर, आइये हम एकता की भावना को अपनाएं और लोगों, ग्रह और खुद के लिए एक बेहतर, ज्यादा सामंजस्यपूर्ण दुनिया बनाने का संकल्प लें.”

संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग सत्र का नेतृत्व करेंगे PM मोदी

बता दें कि योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में आयोजित होने वाले योग दिवस सत्र का नेतृत्व करेंगे।  21 जून को सुबह 8 से 9 बजे तक यह कार्यक्रम संयुक्त राष्ट्र के उत्तरी लॉन में आयोजित होगा ।

पीएम मोदी का संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग सत्र का नेतृत्व करने का यह पहला अवसर होगा। शेड्यूल के मुताबिक, पीएम मोदी 21 से 23 जून तक अमेरिका के राजकीय दौरे पर होंगे।

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने भारत के प्रयासों के चलते 11 दिसंबर 2014 को योग दिवस के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी और 21 जून की तारीख को योग दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की गई थी। 2015 में पहला योग दिवस मनाया गया था।