Tuesday, April 23, 2024
Homeराजनीतिकर्नाटक में बीजेपी सरकार की दुसरी वर्षगांठ पर मुख्यमंत्री येदियुरप्पा का इस्तीफा

कर्नाटक में बीजेपी सरकार की दुसरी वर्षगांठ पर मुख्यमंत्री येदियुरप्पा का इस्तीफा

नेहा राठौर

पिछले कई दिनों से कर्नाटक में चल रही उठापटक के बाद सोमवार को फिर सियासत में हलचल तेज हुई है। आज बी.एस येदियुरप्पा ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया है। ये इस्तीफा उस समय दिया जा रहा है जब कर्नाटक में बीजेपी सरकार के दो साल पूरे हो गए हैं।बी.एस. येदियुरप्पा ने अपने इस्तीफे का ऐलान करते हुए कहा कि उन्हें कर्नाटक के लोगों के लिए बहुत काम करना है। हम सभी को अब मेहनत के साथ काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह हमेशा अग्निपरीक्षा से गुजरे हैं।

बता दें कि लंबे समय से कर्नाटक की सियासत को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थें। हाल ही में येदियुरप्पा ने नई दिल्ली आकर प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की थी। उसी समय से यह बात कही जा रही थी कि अब शायद येदियुरप्पा अपना पद छोड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ेंनया बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं तो करें क्लाउड किचन में इन्वेस्ट, चुनें अपना रेस्टॉरेंट ब्रांड

अब सबकी नजरें सिर्फ इस बात पर टिकी हैं कि अगला सीएम किसे बनाया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक कर्नाटक के नए सीएम का फैसला आज शाम तक हो जाएगा। उधर, दिल्ली में कर्नाटक सरकार में खान मंत्री मुर्गेश निराणी ( लिंगायत नेता) और संगठन मंत्री मुकुंद आए हुए हैं। बता दें कि मुर्गेश निराणी पहले तीन बार लगातार बगलकोट की विलगी सीट से विधायक का पद संभाल चुके हैं। हालांकि, येदियुरप्पा नए सीएम के लिए गृह मंत्री बसवराज बोम्मई के पक्ष में हैं। वहीं केंद्र मुर्गेश निराणी और प्रह्लाद जोशी में से किसी को मुख्यमंत्री बनाना चाहता है।

देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।

आप हमें  Twitter , Facebook , और Instagram पर भी फॉलो कर सकते है।  

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments