नेहा राठौर
भारत की स्टार महिला पहलवान बबीता फोगाट और गीता फोगाट की ममेरी बहन रितिका फोगाट ने एक मुकाबले में हारने के बाद मौत को गले लगा लिया। 17 साल की रितिका ने कथित गुरुवार को खुद को फांसी लगा ली, जानकारी के मुताबिक स्टेट लेवल सब जूनियर टूर्नामेंट के फाइनल में सिर्फ एक अंक कम होने के कारण हार का सामना करना पड़ा था, इसके बाद से वो मानसिक रूप से तनाव में रहने लगी थीं।
इसी के चलते उन्होंने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वे करीब पांच सालों से फोगाट बहनों के पिता महावीर फोगाट के घर पर बने अखाड़े में प्रशिक्षण ले रही थीं। बता दें कि रितिका की महावीर फोगाट के घर पर फांसी लगाई है। पुलिस ने इस मामले को आत्महत्या मानकर जांच शुरू कर दी है।
यह भी देखें – फटी जींस बयान पर महिलाओं ने तीरथ सिंह रावत को घेरा
रितिका की मौत पर रितु फोगाट ने शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया कि छोटी बहन को रितिका की आत्मा को भगवान शांति दे। मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि आपके साथ क्या हुआ. आप हमेशा हमें याद आएंगी।
गौरतलब है कि रितिका इससे पहले 12 से 14 मार्च तक भरतपुर के लोहागढ़ में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। जिसमें वे फाइनल में हार गई थीं। 15 मार्च को जब वे घर वापस आईं उसे अगले दिन ही उन्होंने आत्महत्या कर ली।
देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।
आप हमेंTwitter , Facebook , औरInstagram पर भी फॉलो कर सकते है।