प्रदेश

दिल्ली में प्रदूषण की समस्या का हल कब निकलेगा ?

By अपनी पत्रिका

November 18, 2020

शिवानी मोरवाल

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार हर साल प्रदूषण पर काबू पाने के लिए नए-नए उपाये लेकर सामने आती रहती है. दिल्ली सरकार ने ऑड-ईवन की शुरुआत प्रदूषण को काबू में करने के लिए की थी जिसके साथ दिल्ली सरकार ने ये कयास भी लगाये थे की दिल्ली मे ऑड-ईवन को लागू करके प्रदूषण पर काबू पाया जा सकता है पर ये अभियान जमीनी स्तर पर कही ना कही विफल साबित हुआ

फोटो सौजन्य इंटरनेट

पिछले साल लोगो की माने तो उनका कहना था कि इस ऑड-ईवन से कुछ नही होगा बस लोगो को परेशानियां ही उठानी पड़ रही है। जिसके बाद अब जब दिल्ली सरकार ने रेड लाईट ऑन गाड़ी ऑफ अभियान चलाया है तो वो भी कही ना कही विफल साबित होता दिख रहा है. अभियान की रियेलटी को देखे तो आगे की गाड़ी रेड़ लाईट होने पर बंद तो हो जाती है पर पीछे की गाड़ियां ज्यों की त्यों ऐसे ही खड़ी रहती है। कई लोगो का कहना है कि इस अभियान से दिल्ली मे बढ़ते प्रदूषण पर कोई असर नही पड़ रहा है, सरकार को ऐसा कुछ लाना चहिए जिससे प्रदूषण पर जल्द ही काबू पा लिया जाए

दिल्ली से विधायक “राघव चड्ढा”फोटो सौजन्य इंटरनेट

वही सड़को पर खड़े मार्शलों की माने तो उनका कहना है कि दिल्ली सरकार की तरफ से ये अभियान तो अच्छा चलाया गया पर कई लोगो इसका पालन करने से साफ इंकार कर देते है जिससे हम भी उनको कुछ नही बोल पाते. जिसके कारण लोग कही ना कही अपनी मनमानी चलाकर कानून की अवहेलना कर ही देते है,जिसके बाद अब देखना ये होगा की दिल्ली सरकार ऐसे ही अभियान चलाती रहेगी या बढ़ते प्रदूषण को लेकर कुछ ठोस कदम उठाऐं जाऐगें।

देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल “दिल्ली दर्पण टीवी” सब्सक्राइब करे।