लाइफस्टाइल

वॉट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी अब मई से लागू होगी

By Jagdish Panwar

January 16, 2021

नई दिल्ली। मोबाइल चैटिंग ऐप वॉट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी की भारी आलोचना के बीच कंपनी ने यह घोषणा की है कि उसकी नई पॉलिसी अब 8 फरवरी की बजाय तीन महीने बाद लागू होगी।

नई प्राइवेसी पॉलिसी के आने से नाराज़ लाखों वॉट्सऐप उपभोक्ता वॉट्सऐप की बजाय सिग्नल और टेलीग्राम जैसे चैटिंग ऐप्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। नई अपडेट आने के दो ही दिन में 25 मिलियन लोगों ने टेलीग्राम का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। जिस कारण कंपनी ने यह फैसला किया है कि नई पॉलिसी को मई 2020 तक के लिए रोका जा रहा है। कंपनी का कहना है कि इस अपडेट का उपभोक्ताओं की निजी बातचीत और उनकी सूचनाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

कंपनी ने लिखा एक ब्लॉग

वॉट्सऐप ने कंपनी के एक ब्लॉग में लिखा है कि इस नई अपडेट को लेकर लोगों में काफ़ी भ्रम है। बहुत सी ग़लत सूचनाएं लोगों में चिंता पैदा कर रही हैं। इसलिए हम चाहते हैं कि लोग तथ्यों और हमारे प्रमुख नियमों से वाक़िफ़ हों। कंपनी ने यह भी लिखा है कि 8 फ़रवरी को किसी का अकाउंट निलंबित या बंद नहीं होने वाला।

स्पष्टीकरण के लिए चुना ट्विटर

फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप के प्रमुख अधिकारी नयी प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर पैदा हुई भ्रम की स्थिति को स्पष्ट करने के लिए ट्विटर का प्रयोग कर रहे हैं। इससे पहले कंपनी ने कई अख़बारों में नई पॉलिसी को उपभोक्ताओं में फैले डर को लेकर विज्ञापन भी दिये हैं।

बता दें कि वॉट्सऐप एक नई प्राइवेसी पॉलिसी लेकर आया है जिसमें वॉट्सऐप अपना डाटा फेसबुक और इंस्टाग्राम के साथ साझा करेगा। हालांकि यह पहले भी होता था लेकिन नई पॉलिसी के अनुसार अब कंपनी ज्यादा डाटा साझा कर सकेगी। इसलिए इस अपडेट को लेकर नाराज़ लोगों ने दूसरे चैटिंग ऐपस का इस्तेमाल शुरू कर दिया है। वॉट्सऐप उपभोक्ताओं का कहना है कि इस अपडेट से उनकी सारी निजी जानकारी फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम पर लीक हो जाएगी।

देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल  अपनी पत्रिका टीवी  (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे।

आप हमें Twitter , Facebook , और Instagram पर भी फॉलो कर सकते है।