Friday, October 11, 2024
Homeअन्यमोहन गार्डन में आयोजित हुई उत्तराखंड महापंचायत

मोहन गार्डन में आयोजित हुई उत्तराखंड महापंचायत

नई दिल्ली। उत्तराखंड महापंचायत का आयोजन मोहन गार्डन में किया गया। बैठक में पश्चिमी दिल्ली के बुद्धिजीवी, समाज सेवी व संस्थाओं के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान उत्तरांचल भ्रात्रि सेवा संस्थान से हरदा उत्तरांचली, कुंदन सिंह रावत, रजवार, भगवत, नरेन्द्र, कुंदन सिंह बिष्ट, हेमंत रावत, नारायण मौलेखी, श्याम नेगी, विशन हरियाला, झुंगर सिंह बिष्ट, लक्ष्मी रावत, रेखा रावत, अंजनी रावत समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।


इस अवसर पर कुंदन सिंह रावत ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर में उत्तराखंडी जनमानस उत्तराखंड महापंचायत में आए उत्तराखंड समाज के पदाधिकारी, मातृ शक्ति, बुद्धिजीवी, प्रबुद्ध, समाजसेवी उत्तरांचल आदि संस्थाओं ने भ्रात्रि सेवा संस्थान को अपना सहयोग देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जल्द ही उत्तराखंड महापंचायत महासंघ का महासम्मेलन आयोजित किया जाएगा। अगली महापंचायत विनोद नगर में आयोजित की जाएगी।
बैठक में उत्तराखंड पर्वतीय विकास समिति मोहन गार्डन, पर्वतीय एकता मंच पालम, द्वारका उत्तराखंड उत्रेणि समिति द्वारका, हिमाद्रि उत्तराखंडी परिवार महावीर एन्क्लेव पालम, उत्तराखंड रामलीला समिति मोहन गार्डन, उत्तराखंड जन कल्याण समिति राणाजी एन्क्लेव नजफगढ़, पर्वतीय होली संघ धरमपुरा नजफगढ़, उत्तरांचल मित्र मंडल संगम विहार नजफगढ़, उत्तराखंड जनसंपर्क मंडल श्याम विहार नजफगढ़ आदि संस्थाओं ने भाग लिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments