अन्य

Mumbai : बकरीद पर बकरे को लेकर बवाल 

By अपनी पत्रिका

June 28, 2023

मुंबई। देश में धार्मिक मुद्दा इतना हावी होता जा रहा है कि आये दिन कोई न कोई बवाल हो जाता है। मुंबई की एक सोसाइटी में बकरीद से दो दिन पहले एक बकरे के आते ही बवाल मच गया। मामले ने इतना टूल पकड़ लिया कि पुलिस को बुलाना पड़ा। दरअसल बकरीद के मौके पर कुर्बानी की परंपरा है। इसी के चलते सोसाइटी में  यह बकरा लाया गया था। मामला मुंबई के मीरा रोड पर मौजूद एक सोसाइटी का है। इस सोसायटी में रहने वाले परिवार कुर्बानी के लिए एक बकरा लेकर आया था। बकरे के सोसाइटी में आते ही अन्य समुदाय के लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। इस हंगामे की बीच हिंदूवादी संगठन बजरंग दल के लोग भी वहां पहुंच गए।

दर्ज कराया रिपोर्ट 

बकरीद को शांति पूर्वक नहीं मनाए देने का आरोप लगाकर मुस्लिम परिवार ने पुलिस को शिकायत दी है। यह शिकायत इस परिवार की महिला सदस्य यास्मीन ने सोसाइटी के लोगों के खिलाफ दर्ज करवाई है।

बताया जा रहा है कि संगठन के लोगों ने वहां पर हनुमान चालीसा का पाठ किया और फिर जय श्रीराम के नारे भी लगाए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया। पुलिस के समझाने के बाद बवाल शांत हुआ और दोनों बकरे सोसाइटी के बाहर लेकर जाए गये। पुलिस ने नारेबाजी कर रहे लोगों को नियमों का हवाला देकर इस बात का आश्वासन दिया कि सोसाइटी के भीतर कुर्बानी नहीं दी जा सकती। पुलिस प्रशासन ने वहां भारी पुलिस बल भी तैनात कर दिया है।