Wednesday, April 24, 2024
HomeविदेशRuckus in Pakistan : अस्थिर पाकिस्तान सभी देशों के लिए खतरनाक :...

Ruckus in Pakistan : अस्थिर पाकिस्तान सभी देशों के लिए खतरनाक : फारूक अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने बुधवार को श्रीनगर में कहा कि अस्थिर पाकिस्तान भारत समेत सभी देशों के लिए खतरनाक है।

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान को भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तार किए जाने के एक दिन बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री ने ये टिप्पणी की है।

नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) के अध्यक्ष अब्दुल्ला ने मीडिया से कहा, “अस्थिर पाकिस्तान हमारे अपने देश समेत सभी देशों के लिए खतरनाक है। हम मजबूत और लोकतांत्रिक पाकिस्तान चाहते हैं, जहां लोकतंत्र फलता-फूलता हो, जो भारत के साथ अपने संबंधों को भी सुधारे।”

अब्दुल्ला ने कहा कि पाकिस्तान के अंदरूनी हालात ‘बहुत खतरनाक’ हैं और उसकी माली हालत भी बहुत खराब है।

उन्होंने कहा, “इस क्षेत्र में पिछले साल भारी बाढ़ आई थी और कई इलाके अभी भी इससे प्रभावित हैं। वहां के लोग अब भी पीड़ित हैं। ऐसे में इस तरह के हालात बनना ज्यादा खतरनाक है।”

तीन बार के मुख्यमंत्री रहे फारूक ने कहा कि पड़ोसी देश में हालात खतरनाक हैं, लेकिन वहां इस तरह की घटनाओं का इतिहास रहा है।

उन्होंने कहा, ‘अगर आप पाकिस्तान का इतिहास देखें, तो आजादी के बाद पहले पीएम की हत्या हुई, फिर (जुल्फिकार अली) भुट्टो को फांसी दी गई, फिर उनकी बेटी बेनजीर भुट्टो को गोली मार दी गई। अब इमरान खान चौथे पूर्व पीएम हैं, जिन्हें जेल भेज दिया गया है।’ अल्लाह उनकी जिंदगी सलामत रखे।’

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments