Thursday, October 31, 2024
Homeअन्यहिमाचल प्रदेश में बेमौसम की बारिश ने बढ़ाई किसानों की परेशानी, शिमला...

हिमाचल प्रदेश में बेमौसम की बारिश ने बढ़ाई किसानों की परेशानी, शिमला में 17 साल का रिकॉर्ड टूटा

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में इस मौसम में बारिश ने पिछले 17 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दूसरे जिलों में भी बारिश रुक-रुक कर लगातार हो रही है। लगातार हो रही बारिश और ओले पड़ने से किसानों, बागवान और पर्यटन कारोबारियों की चिंता बढ़ गई है।

बागवानों की फसलें तबाह हो रही हैं। किसान फसलें काट नहीं पा रहे हैं। अगर कुछ और दिन तक बारिश का सिलसिला जारी रहा, तो किसानों और बागवानों को मौसम की बेरुखी का भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार के लिए भारी बारिश, बिजली गिरने और ओले पड़ने की आशंका देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक पांच मई तक मौसम खराब रहने की भविष्यवाणी की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments