Friday, April 19, 2024
Homeअन्यट्विटर लाया clubhouse जैसा फीचर spaces

ट्विटर लाया clubhouse जैसा फीचर spaces

नेहा राठौर

ट्विटर अपने Android और IOS यूजर्स के लिए क्लबहाउस जैसे नए फीचर वाली सर्विस Spaces को लेकर आया है। इस फीचर को माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने फेज वाइज रोल आउट करना शुरू किया है। इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले यूजर को अपने ट्विटर ऐप को अपडेट करना होगा।

बता दें कि क्लबहाउस फीचर एक कन्वर्सेशन प्लेटफॉर्म है, जो की पिछले महीने बहुत लोकप्रिय भी हुआ था। इतना ही नहीं इस ऐप का इस्तेमाल tesla के फाउंडर से लेकर फेसबुक के फाउंडर मार्क जकरबर्ग तक करते हैं। फिलहाल इस ऐप  को सिर्फ IOS यूजर्स ही इस्तेमाल कर सकते है।  

Twitter spaces फीचर्स

क्लबहाउस की तरह ही Spaces में भी एक रीयल टाइम ऑडियो कन्वर्सेशन की जा सकती है। इसी के साथ इसमें इमोजी रिएक्शन का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। Spaces पर की गई आपकी सारी बातचीत पब्लिक होगी और ऐप के टॉप पर भी दिखाई देगी।

इसमें आपके ट्विटर प्रोफाइल को फॉलो करने वाले यूजर्स आपके Spaces कन्वर्सेशन को टाइमलाइन पर देख सकते हैं। इसकी एक खास बात और है कि जब आपकी कन्वर्सेशन लाइव होगी सिर्फ तब ही आपको फॉलोअर्स अपने टाइमलाइन पर ट्विटर Spaces कन्वर्सेशन पर देख पाएंगे। जैसे ही ये कन्वर्सेशन खत्म होगा यह टाइमलाइन से गायब हो जाएगा। उसके बात यह सिर्फ प्राइवेट कन्वर्सेशन की तरह ही आपके प्रोफाइल में दिखाई देगा।

यह भी देखें : दिल्ली-हरियाणा जल विवाद: सुप्रीम कोर्ट में 25 मार्च को होगी सुनवाई

Twitter spaces को ऐसे करें इस्तेमाल

सबसे पहले इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन में मौजूद ट्विटर ऐप को अपडेट करना होगा। इसके बाद ऐप को ओपन करें और ट्वीट कम्पोज करने वाले आइकन को लंबा प्रेस करें। प्रेस करने के बाद यहां आपको Spaces icon दिखेगा, जो की डायमंड के आकार का होगा।

इसके अलावा अगर आप अपने Fleets के प्रोफाइल इमेज को टैप करके राइट में स्क्रॉल करेंगे तो भी Spaces का विकल्प आपके सामने आ जाएगा। जैसे ही Spaces ओपन होगा यह आपसे पूछेगा कि इसमें स्पीकर कौन होगा? आपको यहां तीन विकल्प दिखेंगे- Everyone, People you follow या only people you invite to speak। आपको इनमें से किसी एक विकल्प को चुनकर स्टार्ट स्पेस पर टैप करना है उसके बाद आप कन्वर्सेशन शुरू कर सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।

आप हमें Twitter , Facebook , औरInstagram पर भी फॉलो कर सकते है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments