प्रदेश

तीन जिस्म एक जान, छत्तीसगढ़ में अनोखी शादी

By अपनी पत्रिका

January 10, 2021

नेहा राठौर , 10 जनवरी 2021

शादी दो दिलों का मेल होता है। आप सब ने दो जिस्म एक जान तो बहुत बार सुना होगा लेकिन तीन जिस्म एक जान शायद कभी नहीं सुना होगा। ऐसा ही कुछ छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के टिकरालोहंगा में हुआ है। यहां समाज की सारी बंदिशों को तोड़कर एक युवक ने दो युवतियों से एक साथ शादी कर ली। सुनने में बहुत अटपटा लगेगा लेकिन यह वास्तविकता है। जहां कुछ समय से तीन तलाक, लव जिहाद जैसे मामलों पर लोगों ने आवाज उठाई है, वहीं समाज के बीच चंदू ने सुंदरी और हसीना से एक साथ शादी कर ली और किसी ने कोई आपत्तिनहीं जताई।हिंदू समाज में बहु पत्नी प्रथा का विरोध किया जाता है। समाज के लोगों का कहना है कि एक आदमी एक ही लड़की से शादी कर सकता है। जहां एक से ज्यादा लड़कियों से शादी करना गुनाह माना जाता है।

वहीं इस अनोखी शादी का होना युवा पीढ़ी और समाज के बीच में तालमेल का एक अद्भुत उदाहरण है। इसी के साथ इस शादी में शामिल होने वाले महमानों में भी खासा उत्साह था। तीनों एक वर्ष तक लिव.इन रिलेशनशिप में रहे। जन जातीय परंपरा में इसको मान्यता दी गई है।बता दें कि बीते रविवार को 24 वर्षीय चंदू मौर्य नाम के युवक ने एक ही मंडप में अग्नि को साक्षी मान कर हसीना और सुन्दरी  नामक दो लड़कियों से सबकी सहमति से शादी कर ली।

ये भी पढ़ें – कोरोना वक्सीन लगाने से पहले की जरूरी बातें जान लें

हसीना को पता था कि चंदू सुंदरी से प्रेम करता है। वहीं सुंदरी को भी पता था कि वह हसीना से भी प्रेम करता है। दोनों को एक दूसरे के बारे में पता था। तीनों लिव.इन में एक साथ रहते थे। तब ही लोगों ने तीनों के रिश्ते पर सवाल उठाने शुरू कर दिये थे।इसके बाद चंदू ने सुंदरी और हसीना दोनों से शादी करने का फैसला लिया। उसने कहा कि मैं दोनों से प्यार करता हूं। मैं इन दोनों में से किसी को भी नहीं छोड़ सकता।

किसी को भी शादी के लिए मना करके धोखा नहीं दे सकता। इधर दोनों लड़कियों में से किसी ने भी इसमें कोई आपत्ति नहीं जताई। आप सबने वो कहावत तो सुनी ही होगी की मियां बीवी राज़ी तो क्या करेगा काज़ी, तीनों के परिवारों को भी इस शादी से कोई ऐतराज नहीं है। शादी के कार्ड पर दूल्हे के साथ दोनों लड़कियों के नाम लिखे गए और सभी रिश्तेदारों को भेजा गए और सभी बड़ों के आशीर्वाद से शादी सम्पन्न हुई।

ये भी पढ़ें – विश्व हिंदी दिवस का महत्व

देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल  अपनी पत्रिका टीवी  (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे।

आप हमें Twitter , Facebook , और Instagram पर भी फॉलो कर सकते है।