अन्य

विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के पास सीएम उम्मीदवार नहीं: लालू यादव

By अपनी पत्रिका

June 17, 2015

पटना। बिहार में आगामी सितंबर-अक्तूबर माह में संभावित विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर भाजपा में अनिर्णय की स्थिति पर तंज कसते हुए आज राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा कि कितनी जिल्लत की बात है कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करने वाले दल के पास बिहार में एक चेहरा भी नहीं है जिसके नाम पर वह चुनाव लड़ सके। लालू ने आज ट्वीट के जरिए भाजपा के बारे में कहा ‘‘कितनी जिल्लत की बात है कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करने वाली पार्टी (भाजपा) के पास बिहार में एक चेहरा भी नहीं है जिसके नाम पर वह चुनाव लड़ सके।’’ उल्लेखनीय है कि पूर्व में जनता परिवार के छह दलों के विलय की बात कर रही प्रदेश में सत्ताधारी पार्टी जदयू और उसका समर्थन कर रहे राजद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के मुद्दे पर मंगलवार को केंद्रीय उर्वरक एवं रसायन मंत्री अनंत कुमार और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सीधे तौर पर जवाब देने से बचते नजर आए थे। लालू ने गत 15 जून को ट्वीट के जरिए भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा था ‘‘निरवंश है भाजपा, इसका कोई वंश और नामलेवा नहीं, अगर है तो बिहार में सीएम (मुख्यमंत्री) का उम्मीदवार घोषित करो..।’’