अन्य

मेरी कविताओं की भूमि मेरा मन है – रामा तक्षक

By अपनी पत्रिका

February 09, 2021

पत्रिका संवाददाता

नई दिल्ली। मेरी कविताओं की भूमि मेरा मन है। मुझे फूलों की ख़ूबसूरती बहुत प्रभावित करती है इसलिए मेरे मन की भूमि से कवताओं के फूलों ने जन्म लिया। ये फूल अब आपके सामने हैं। यह कहना था – नीदरलैंड से भारत यात्रा पर आए प्रसिद्ध कवि और हिंदी सेवी रामा तक्षक का। अवसर था – केंद्रीय हिंदी संस्थान और अक्षरम के तत्वावधान में आयोजित रामा तक्षक और उनकी पत्नि के स्वागत समारोह का। इस कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय हिंदी संस्थान के ‘संगोष्ठी कक्ष’ में किया गया।

इस अवसर पर वरिष्ठ कवयित्री अलका सिन्हा ने रामा तक्षक से उनके रचना कर्म पर बात की। कार्यक्रम में कवि ने समारोह में उपस्थित श्रोताओं के सवालों के जवाब भी दिए।

श्री तक्षक ने बातचीत के क्रम में कहा की व्यक्ति को साक्षी भाव से जीना चाहिए । खुद उन्हें इस भाव से जीने की प्रेरणा खजुराहो के मंदिरों से मिली । वे जब भी भारत आते हैं, तो खजुराहो के मंदिरों में जरूर जाते हैं । उन्होंने भाषा पर बात करते हुए कहा कि नीदरलैंड की दूसरी पीढ़ी हिंदी – भोजपुरी से दूर हो रही है। वहीं परंपरा के नाम पर पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही हिंसा का भी विरोध किया। दो संस्कृतियों के टकराव के सवाल पर उन्होंने कहा  कि – जब बात संस्कृति की होती है तो सहयोग मिलता है। लेकिन जब जीवन की बात होती है तो कुछ टकराव होता है।

इस मौके पर उन्होंने अपनी कुछ चुनिंदा कविताओं का भी पाठ किया। इनके माध्यम से अपनी बात को कहते हुए उन्होंने महिलाओं के सशक्तिकरण को भी आवाज़ दी।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ राजनयिक और हिंदी विद्वान नारायण कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम ने हमें आभासी से प्रभासी बना दिया और एक प्रवासी साहित्यकार से जोड़ दिया।

केंद्रीय हिंदी संस्थान के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ लेखक अनिल जोशी के सानिध्य में हुए इस कार्यक्रम में श्री जोशी ने कहा कि हम पूरी दुनिया में हिंदी का नेतृत्व विकसित करना चाहते हैं। इस कड़ी में हॉलैंड में सामने आ रहे नए नेतृत्व में रामा तक्षक का महत्वपूर्ण योगदान है। कार्यक्रम में नूतन पाण्डेय, दीपक पाण्डेय, अपर्णा सारस्वत और मनोज सिन्हा सहित कई विद्वानों ने सहभागिता की। कार्यक्रम में स्वागत भाषण संस्थान के क्षेत्रीय निदेशक प्रमोद शर्मा ने दिया। कार्यक्रम के संयोजक विजय कुमार मिश्र थे और धन्यवाद ज्ञापन अतुल प्रभाकर ने दिया।