अन्य

70 के दशक की अदाकारा शशिकला का हुआ निधान

By अपनी पत्रिका

April 04, 2021

नेहा राठौर

70 के दशक में अपनी अदाकारी से सबका मन मोहने वाली अदाकारा शशिकला ने 4 अप्रैल को इस दुनिया को अलविदा कह दिया। बता दें कि 88 साल की शशिकला ने अपनी आखिरी सांस मुंबई के कोलाबा में दोपहर 12 बजे ली। बॉलीवुड में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाली शशिकला का पूरा नाम शशिकला जावलकर है। आपको बता दे कि हर इंसान की तरह सोलापुर में जन्मी शशिकला ने भी अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे, हालांकि उनका बचपन बहुत ऐशो-आराम से गुजरा था।

बचपन में शशिकला को नाचने-गाने का बहुत शौक था। उनके पिता के बिजनेस के ठप्प होने के बाद घर के हालात बिगड़ते देख वह काम की तलाश में मुंबई आईं थीं। मुंबई में उनकी मुलाक़ात नूर जहां से हुई। नूर से मुलाकात के बाद शशिकला ने अपनी पहली फिल्म जीनत की, जिसे नूर जहां के पति शौकत रिजवी ने खुद बनाया था। इसके बाद उन्होंने एक के बाद तीन बत्ती चार रास्ता, हमजोली, सरगम, चोरी चोरी, नीलकमल, अनुपमा जैसी हिट फिल्मे दी।

शशिकला ने फिल्मों के अलावा ने टीवी में भी काम किया। टीवी पर वह मशहूर सीरियल सोन परी में फ्रूटी की दादी के रोल में नजर आई थीं। साल 2007 में उन्हें भारत सरकार ने पद्मश्री पुरस्कार से भी नवाजा था।

देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।

आप हमें  Twitter  ,  Facebook  , और Instagram  पर भी फॉलो कर सकते है।