अन्य

Sahara Protest : संगठन मजबूती को विश्व भारती जनसेवा संस्थान की बोकारो में बैठक 

By अपनी पत्रिका

October 09, 2023

 

 अपनी पत्रिका ब्यूरो 

बोकारो।  विश्व भारती जनसेवा संस्थान रविवार को पुस्तकालय मैदान बोकारो सेक्टर  5 में   मुन्ना कुमार की के अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में मुख्य अतिथि संस्थान के राष्ट्रीय सचिव नागेंद्र कुमार कुशवाहा  उपस्थित थे।

बैठक में श्री नागेंद्र कुमार कुशवाहा ने कहा की विश्व भारती जनसेवा संस्थान देश के 12 राज्य में काम कर रही है। संस्थान  जलद ही  स्वास्थ्य ,चाइल्ड  एजुकेशन ,ग्रामीण विकास के छेत्र में काम करने जा रहा है। अभी संस्थान जल्द ही  सहारा इंडिया से संपूर्ण भुगतान के लिए सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर करने जा रही है ,सहारा इंडिया ने देश के लगभग 13 करोड़ जमकर्ताओ का लगभग 3 लाख करोड़ रुपए हड़प लिया है ,केंद सरकार भी सहारा इंडिया को संरक्षण दे रही है ।

केंद्र सरकार पोर्टल लाकर जमकर्ताओं को बेवकूफ बना रही है,आज 99 प्रतिसत पोर्टल पर क्लेम किए लोगो का त्रुटि निकाल कर क्लेम को रिजेक्ट कर दिया जा रहा है ,अब केंद्र सरकार से सहरा के जमाकर्ताओं का उम्मीद टूट चुका है अब केवल सुप्रीम कोर्ट से ही उम्मीद बचा हुआ है । बैठक में बोकारो जिला कमेटी का गठन किया गया जिसमे जिलाध्यक्ष श्री सुभाशीष दुबे, सचिव नैयर आजम,कोषाध्यक्ष मोहमद सोहराब अंसारी ,सह सचिव धर्मेंद्र पांडे,उपाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह,उपाध्यक्ष अजमुला खान,उपाध्यक्ष अयोध्या मिश्र,संगठन सचिव मुन्ना कुमार