Sahara Protest : और अब नागेंद्र कुशवाहा ने की बगावत, अभय देव शुक्ला और नीरज शर्मा पर लगाए गंभीर आरोप
अभय देव शुक्ला ने कहा - सुब्रत रॉय से मिलकर बड़ी डील कर ली है नागेंद्र कुशवाहा ने, आंदोलन को कमजोर करने का किया जा रहा प्रयास

उन्होंने लिखा है कि उन्होंने सब के आग्रह पर संगठन को प्रस्ताव भेजा था, जिस पर कोई चर्चा नहीं हुई। पूरा लाइव ही उनके ऊपर ही चला दिया। हम लाइव डिबेट का खुला निमंत्रण दे रहे हैं। जितना भी बात रखूंगा प्रमाण के साथ रखूंगा। उन्होंने यह भी कहा है कि इस तरह का अपमान किसी का करना क्या ठीक है ?
Comments are closed.